Ayodhya राम मंदिर की ‘राम ज्योति’ Rajasthan के लिए रवाना, देश के हर घर तक पहुंचाने का संकल्प
Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले ‘राम ज्योति’ देश हर घर में पहुंचाई जाएगी. आज इस ज्योति की शुरुआत हो चुकी है. अयोध्या उठी ‘राम ज्योति’ को राजस्थान के लिए रवाना किया गया है. राम मंदिर की इस ज्योति को राजस्थान के 51 हजार मंदिरों के साथ देश के हर घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. यही नहीं राजस्थान में दशहरा के दिन होने वाले रावण दहन को भी इसी ‘राम ज्योति’ के जरिए किया जाएगा. यूपी से शुरू होकर ये राम ज्योति देश के कोने-कोने तक पहुंचाई जाएगी. इस प्राण प्रतिष्ठा ज्योति से पहले पूरे देश के माहौल को राममय बनाया जाएगा.
51,000 मंदिरों में होगी प्रज्वलित
राम ज्योति के संयोजक जगदीश पंचारिया ने कहा, कि हम चाहते हैं कि दीपावली के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर की ‘राम ज्योति’ हर घर में प्रज्ज्वलित हो. राजस्थान के 51000 मंदिरों में यह ज्योति हम डोर टू डोर लेकर जाने वाले है. संभाग स्तर पर रथ यात्राओं के माध्यम से इस ज्योति को पहुंचाया जाएगा. पूरे जयपुर शहर में 351 ऐसे स्थान बनाए गए है. जहां स्थानीय लोग अपने आस-पास के मंदिरों से ज्योति लेकर घर-घर दीप प्रज्वलित करवाएंगे.
ये भी पढ़ें- Maldives में समुंदर किनारे Pooja Hegde ने मचाया कहर, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर
22 तारीख को होगा राम मंदिर का उद्घाटन
राम मंदिर उद्घाटन के बारे में भी आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया गया है. मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने बताया, कि जनवरी में 15 तारीख से 24 के बीच अनुष्ठान होगा. मंदिर कमेटी से पीएमओ को पत्र लिखा गया, और अब यह तय हो गया है. कि 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या आएंगे. तो प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 तारीख को रखा गया. इस कार्यक्रम के लिए और भी साधु संतों को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें- रेड बॉडीकॉन गाउन में Tamannaah Bhatia ने लगाई आग, बोल्डनेस देख फिल्म स्टार्स ने दिए रिएक्शन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.