Umesh Pal Hatyakand: अतीक के बेटे का होगा एनकाउंटर !, सपा महासचिव ने दो दिन में एनकाउंटर की जताई आशंका
Umesh Pal Hatyakand: सीएम योगी के मिट्टी में मिलाने वाले बयान के बाद से ही यूपी पुलिस एक्शन में है. जिसके चलते पुलिस ने अतीक के करिबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कहीं अतीक के करिबियों के यहां बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है तो कहीं एनकाउंटर किए जा रहे हैं. लेकिन कई दिनों से अतीक के दो बच्चे गायब है. जिनका एनकाउंटर करने की भी आशंका जताई जा रही है.
सता रहा एनकाउंटर का डर
एक ओर जहां परिवार को अतीक के एनकाउंटर का डर सता रहा है तो वहीं दूसरी ओर उनके एक बेटे का भी एनकाउंटर की बात सामने आई है. दरअसल अतीक के दोनों बेटे लापता है. जिसने अतीक के परिवार को डर के साए में कर दिया है. आखिर उनके बच्चे कहां गए. वहीं इस मामले पर सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने एक बच्चे के एनकाउंटर की बात कही है. उन्होंने कहा कि अतीक एक बच्चे की दो दिन में एनकाउंटर हो सकती है
अबतक दो मिट्टी में मिल चुके दो अपराधी
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अब तक पुलिस ने हत्याकांड में शामिल ड्राइवर और सबसे पहले गोली चलाने वाले आरोपी उस्मान का एनकाउंटर कर दिया है. मामले में अब तक 2 अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया गया है. वहीं अतीक अहमद के घर के लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
दोनों नाबालिग बेटे गायब
उमेश पाल हत्या के बाद से दोनों नाबालिग बेटे अहज़म और अबान गायब हैं. उनकी मां शाइस्ता परवीन ने जिला कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके बेटों को किसी अज्ञात जगह छिपा दिया है. जिसकी वे जानकारी नहीं दे रहे हैं. लेकिन पुलिस ने कोर्ट में बताया कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति उनकी कस्टडी में नही है. जानकारी ना मिलने के बाद शाइस्ता ने दोबारा सीजेएम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की जिसमें उन्होंने फिर से अपने दोनों बेटों के बारे में जानकारी मांगी. जिसके बाद धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी कि कसारी मसारी इलाके में उनके दोनों बेटे लावारिस हालत में घूमते दिखे थे. जिसके बाद दोनों को खुल्दाबाद के बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया है. लेकिन शाइस्ता का कहना है कि वे दोनों वहां पर नहीं हैं
पुलिस की कार्रवाई, डर में परिवार
यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखते हुए खुद अतीक अहमद, उनकी पत्नी और उनकी बहन आयशा नूरी को अपने भाई के फर्जी एनकाउंटर की बता कर चुकी है. वहीं अब उनके दोनों बेटों में एक एक के एनकाउंटर की बात सामने आ रही है. सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने बच्चों में से एक बच्चे की अनकाउंटर की बता कही है