Rajasthan Politics News: कांग्रेस की बैठक में बोलें सचिन पायलट पार्टी जो आदेश देगी उसका पालन करूंगा

0

Rajasthan Politics News:  राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आपकों बता दें, कि आगामी अक्टूबर-नवंबर में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने की उम्मीद है। 6 महीने से भी कम वक्त बचा है ऐसे में कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहेगी. कि चुनावों से पहले उसके संगठन में किसी तरह की जोड़-तोड़ सामने आये। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव के लिए संभावित रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक अहम बैठक बुलाई. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और पायलट के बीच दूरियों को भी कम करने की कोशिश हुई. इस बैठक को लेकर सचिन पायलट ने अपने ब्यान में कहा कि, “पार्टी नेतृत्व मुझे जो भी जिम्मेदारी देगा, मैं उसे निभाने के लिए तैयार हूं”।

 

 

चार घंटे तक चली बैठक

 

चार घंटे तक चली इस लहर में सचिन पायलट ने कहा कि हमारा उद्देश्य पार्टी को वापिस सरकार में लेकर आना है। जिसके लिए हम दिन-रात मेहनत करेंगे। पायलट ने कहा, कि इस समय हमें पार्टी को और मजबूत करना है। जिससे हम आने वाले समय में विपक्षी पार्टियों को हरा सकें।

 

खरगे,राहुल के अलावा ये नेता रहे मौजूद

 

इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के कई कद्दावर नेता मौजूद रहे। जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सगंठन सचिव केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट और राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने विडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक में भाग लिया। आपकों बता दें, कि पिछले दिनों सीएम आवास पर फिसलकर गिरने के कारण अशोक गहलोत को चोट लग गई थी।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.