Rajasthan News: सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, किरोड़ी लाल के समर्थन में उतरी बीजेपी

जयपुर में कई दिनों से चल रहे वीरांगनाओं के धरने ने अब नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने रात को जबरदस्ती धरना खत्म कर दिया था. जिसके बाद किरोड़ीलाल मीणा वीरांगना से मिलने उनके घर पर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की. जहां उन्हें गंभीर चोट आई. जिसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

0

Rajasthan News: जयपुर में कई दिनों से चल रहे वीरांगनाओं के धरने ने अब नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने रात को जबरदस्ती धरना खत्म कर दिया था. जिसके बाद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) शहीद की वीरांगना से मिलने उनके घर पर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की. जहां उन्हें गंभीर चोट आई. जिसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में भर्ती कराया गया.

सीएम पर उठाए सवाल

पुलिस के इस रवैये पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) से लेकर हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) समेत तमाम नेताओं ने सीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाए. वहीं दूसरी और भाई जगमोहन (Jagmohan) ने उनकी जान खतरे में डालने की बात तक कह दी. जिसके बाद बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जहां किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के समर्थन में हो रही नारेबाजी को देखते हुए किरोड़ीलाल (Kirodi Lal Meena) जिंदाबाद, राजस्थान का एक ही लाल, किरोड़ीलाल किरोड़ीलाल (Kirodi Lal Meena) जैसे नारे लगाने लगे.

बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

वीरांगनाओं के समर्थन में बीजेपी ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. जहां सभी ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Singh Rathore) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले पर पूनिया (Satish Poonia) ने सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है.

ये है बीजेपी का आरोप

बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पुलवामा हमले के शहीदों की वीरांगनाओं को न्याय नहीं दे पाई. साथ ही कहा कि जब अपमान के खिलाफ बीजेपी ने आवाज उठाई तो उन पर लाठियां बरसाई गई. जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भार्ती होना पड़ा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.