Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होने वाला है. जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना कमर कस लिया है. वहीं राजस्थान की दोनों मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस ने राज्य में सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. परंतु दोनों दलों ने मेवाड़ की कुछ सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. दरअसल मेवाड़ की उदयपुर शहर सीट से 25 साल से कांग्रेस जीतने का ख्वाब देख रही है. वहीं वल्लभनगर सीट से 20 साल से बीजेपी जीत के लिए मेहनत कर रही है.
कांग्रेस जीतना चाहेगी उदयपुर शहर सीट
बता दें कि बीजेपी का उदयपुर शहर सीट पर पिछले 20 वर्ष से कब्जा है. इस सीट पर 1998 से बीजेपी का वर्चस्व है. इस चुनाव में भाजपा के लिए यह सबसे मजबूत किला है तो कांग्रेस के लिए सबसे कमजोर स्तंभ है. दरअसल उवर्तमान में असम के राज्यपाल और बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया लगातार दयपुर शहर सीट से विधायक रहे हैं. वहीं इस सीट पर गुलाबचंद के सामने के लिए अबतक कांग्रेस के पास कोई बड़ा नेता नहीं है. जिसकी वजह से पिछले 25 सालों से हार का सामना करना पड़ा है. इस बार बीजेपी ने यहां से ताराचंद जैन को उम्मीदवार घोषित किया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra में दशहरा के मौके पर शिवाजी पार्क से आजाद मैदान तक शक्ति प्रदर्शन, Uddhav-Shinde गुट में होगी कड़ी टक्कर
बीजेपी के लिए वल्लभनगर सीट बना सरदर्द
बता दें कि कांग्रेस का पिछले 20 साल से वल्लभनगर सीट पर कब्जा है. कांग्रेस ने यहां से दिवगंत नेता गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति सिंह को टिकट दिया है. दरअसल गजेंद्र सिंह की कोरोना के दौरान निधन हो गई थीं. जिसके बाद कांग्रेस ने उपचुनाव में प्रीति सिंह को ही चुनावी रण में उतारा था. बता दें कि वल्लभनगर सीट पर 2003 से बीजेपी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. खैर बीजेपी ने अभी तक इस सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोनों राजनीतिक दल इस बार इन दोनों सीटों को जितने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें- Digvijay Singh ने अखिलेश को लेकर दिया बयान, बोले- वो BJP के साथ नहीं जाएंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.