Rain in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। इसके बाद दिल्ली में मौसम खुशनुमा हो गया है दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश के बाद कई क्षेत्रों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है हालांकि इस बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
मौसम अब भागने बताया था कि दक्षिणी दिल्ली और दक्षिणी पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, लोधी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीय नगर, कालकाजी, तुगलकाबाद ईस्ट ऑफ़ कैलाश, छतरपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्र, आया नगर और रोहिणी) के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है।
#WATCH | Weather turns pleasant in Delhi as several parts of the city receive rainfall.
Visuals from Krishna Menon Marg. pic.twitter.com/zFnSeWk3dn
— ANI (@ANI) July 4, 2024
कहां हुई कितनी बारिश?
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 9.2 मिमी, लोधी रोड पर 7.4 मिमी, रिज पर 5.6 मिमी, पालम में 17.4 मिमी और आयानगर में 40.8 मिमी बारिश हुई राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने के बाद सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि मौसम के औसत तापमान में 3 डिग्री कम है मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बताइए सुबह 7:30 से 8:00 के बीच बादल छाए रहने का स्तर 94% दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi At Kingsway Camp: अचानक मजदूरों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, सुनी उनकी समस्याएं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।