Salman Khan हैं बॉलीवुड के असली स्टार, ब्रेन स्ट्रोक से उभरने के बाद बोले Rahul Roy
Rahul Roy On Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री में हर किसी की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में शनिवार (15 जुलाई) को एक नई खबर सामने आई है. जो बॉलीवुड के भाईजान और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ में मुख्य किरदार निभाने वाले राहुल रॉय (Rahul Roy) से जुड़ी है। हाल ही में स्टार एक्टर राहुल ने सलमान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जहां उन्होंने बताया है कि जब वह ब्रेन स्ट्रोक के कारण 1.5 महीने तक अस्पताल में थे, तो उनके इलाज का पूरा बिल बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने चुकाया था.
2020 में हुआ था राहुल को ब्रेन स्ट्रोक
दरअसल ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय को साल 2020 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. जिसके बाद उन्हें शूटिंग के दौरान ही आनन-फानन में वॉकहार्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके दिमाग और दिल की एंजियोग्राफी की गई. सफल एंजियोग्राफी के बाद एक्टर को मुंबई के अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. वहीं राहुल की बहन प्रियंका ने सलमान खान के बारे में ये जानकारी साझा की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में सलमान खान की जमकर तारीफ की.
View this post on Instagram
राहुल की बहन ने सलमान को बताया ‘रत्न’
प्रियंका ने इंटरव्यू में सलमान की खासियत के बारे में बताया और कहा कि उनमें सबसे खूबसूरत बात ये है कि उन्होंने इस बात को मीडिया तक नहीं पहुंचने दिया. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सलमान खान एक रत्न हैं. इसे ही सही मायनों में स्टार होना कहते हैं. वहीं राहुल रॉय ने भी सलमान की तारीफ में कहा कि की वह मेरे लिए एक अच्छे इंसान हैं.