Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा दर गए हैं मोदी

0
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में अब महज़ कुछ ही समय बाकी रह गए हैं. कल यानी 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. इस दूसरे चरण में कुल 89 सेटों पर मतदान होगा. वहीं जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दूसरे चरण का चुनाव काफी गर्म माना जा रहा है. जहां एक ओर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी भाजपा पर खूब आरोप लगा थी हैं. ताजा मामला राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जुड़ा है.

क्या बोले राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर जम कर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि अपने एक्स अकाउंट पर राहुल ने ट्वीट कर कहा कि “नरेंद्र मोदी हार के डर से कांप रहे हैं! इसीलिए वो लगातार एक के बाद एक, झूठ बोल रहे हैं. वो जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनता समझ गयी है कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों के नेता हैं, गरीबों के नहीं. वो जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनता संविधान की रक्षा के लिए खड़ी हो गयी है. वो जानते हैं कि इलेक्शन उनके हाथ से निकल गया है.”

राहुल ने कहा ये

आगे राहुल ने कहा कि “इलेक्टोरल बॉन्ड में इतनी चोरी हुई है कि इलेक्शन के बाद उनकी मुश्किल हो जाएगी. जैसे ही मैंने देश के एक्सरे की बात की तो नरेंद्र मोदी कांपने लगे. उनकी आदत है जैसे ही उनको डर लगने लगता वो झूठ बोलना शुरू कर देते हैं. वो कभी पाकिस्तान की बात करेंगे तो कभी चीन. तो एक बाद एक झूठ बोले जा रहे हैं. मगर इस बार निकल नहीं पाएंगे.”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.