Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर Rahul Gandhi की भविष्यवाणी, कहा- ‘प्रदेश में जीतेंगे 150 सीटें’
Rahul Gandhi: कर्नाटक में भारी जीत के बाद इन दिनों कांग्रेस पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत का दावा किया है. उन्होंने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी इस चुनाव में 150 सीटें जीतेगी. इस मौके पर कांग्रेस के अन्य नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे.
मध्य प्रदेश चुनावों पर राहुल की टिप्पणी
वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमने अभी बहुत विस्तृत बैठक की है. हमारा आंतरिक आकलन कहता है कि चूंकि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली थीं, अब हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने जा रही है. हमने कर्नाटक में जो किया है, हम उसे मप्र में भी दोहराएंगे.”
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge, General Secretary KC Venugopal and Rahul Gandhi's meeting with party leaders from Madhya Pradesh, begins at the party headquarters in Delhi.
State party chief Kamal Nath, Digvijaya Singh and other leaders present.
(Video: AICC) pic.twitter.com/cafs5H4gTk
— ANI (@ANI) May 29, 2023
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए तैयार है कांग्रेस
बता दें इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सोमवार को मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में उनके साथ राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, मप्र के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद थे. वहीँ इससे पहले अगर मध्य प्रदेश के 2018 विधानसभा चुनावों की बात करें तो कांग्रेस ने तब 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. हालांकि 2020 में, कांग्रेस सरकार ने कुछ विधायकों के इस्तीफे के बाद बहुमत खो दिया और शिवराज सिंह चौहान को राज्य के मुख्यमंत्री बने.