PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब

0

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को विपक्षी दलों के नवगठित ‘इंडिया’ गठबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज का जवाब दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी हमें किसी भी नाम से बुला सकते हैं, लेकिन मणिपुर पर कुछ नहीं बोलेंगे. मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन पीएम पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. बता दें कि इससे पहले पीएम ने नवगठित ‘इंडिया’ गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से की थी. जिस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बयान दिया.

पीएम की चुप्पी पर राहुल का तंज

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि भारत की पार्टियां मणिपुर के लोगों में “प्यार और शांति” वापस लाएंगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा, “मिस्टर मोदी, आप हमें जो चाहें बुलाएं. हम इंडिया हैं. हम मणिपुर को ठीक करने में मदद करेंगे और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछेंगे. हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे.”बता दें कि पूर्व सांसद राहुल गांधी की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी दलों के उभरते गठबंधन पर कटाक्ष करने के बाद आई है.

ये भी पढ़ें: WATCH: Land Rover चलाते Baba Ramdev का वीडियो वायरल, यूजर बोले- देसी-देसी बोलकर विदेशी कार बाबा

PM ने गठबंधन की तुलना PFI से की

संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसके उभरते गठबंधन ‘इंडिया’ की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इनमें शामिल सभी पार्टियों को इंडियन मुजाहिदीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट जैसे नामों से संबोधित किया. वहीं, पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राज्यसभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा, “इतने सारे प्रतिनिधि संसद में 267 के तहत नोटिस दे रहे हैं. हम मणिपुर के बारे में बात कर रहे हैं. मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: सीरियस एक्सप्रेशन के चलते बुरी तरह ट्रोल हुईं Jaya Bachchan, जल्द आएंगी इस फिल्म में नजर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.