Rahul Gandhi In US: “मुझे पता था कि मेरा फोन टैप हुआ है”, अमेरिका में फोन टैपिंग पर केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी
Rahul Gandhi In US: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां वह भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने गुरुवार को सिलिकॉन वैली में कई कारोबारियों से मुलाकात की. इस मौके पर कांग्रेस नेता ने भारत सरकार पर जमकर हमला बोला.
“मुझे पता था मेरा फोन टैप हो रहा है”- राहुल
पूर्व सांसद राहुल ने इस दौरान अमेरिका में कारोबारियों के सामने पेगासस का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक समय था जब मुझे पता था कि मेरा फोन टैप हो रहा है. इसके बाद मैंने अपने आईफोन पर मजाक में कहा- हेलो! मिस्टर मोदी. मुझे लगता है कि मेरा फोन टैप हुआ है इसलिए आपको देश का सेवक होने के नाते व्यक्ति की डेटा सुचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है. कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया है कि मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी काम करता हूं, वह सब डेटा सरकार के पास है.”
“यात्रा जीवन का सुखद अनुभव”- राहुल
इस संवाद के दौरान राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, ”125 लोगों से शुरू हुआ सफर लाखों में पहुंचा. कई लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने इस यात्रा से क्या सीखा. उनके लिए मैं बता दूँ यह मेरे जीवन का सबसे सुखद अनुभव था. सरकार के पास पुलिस, मीडिया जैसी तमाम संस्थाएं हैं, फिर भी वे हमें रोक नहीं पाए. हमने लोगों को कृषि से लेकर स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा तक हर चीज के बारे में बताया. हमारे देश में राजनीति और आम लोगों के बीच बहुत बड़ी खाई है.”