Rahul Gandhi ने CWC की मीटिंग के बाद किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- जातिगत जनगणना हो कर रहेगी
CWC Meeting: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक सोमवार (9 सितंबर) को हुई. इस मीटिंग में सभी 5 राज्यों में उम्मीदवारों और चुनाव के तैयारियों पर चर्चा हुई. बता दें कि इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीटिग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने सर्वसम्मित से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय गणना पर सहमति जताई है.
LIVE: Congress party briefing by Shri @RahulGandhi at AICC HQ. https://t.co/LMjUyy30of
— Congress (@INCIndia) October 9, 2023
जातिगत गणना हम कराएंगे- राहुल
दरअसल राहुल गांधी ने कहा कि जातीय गणना को लेकर हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में आगे बढ़ेंगे. इसको लेकर हम भाजपा पर भी दवाब बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल ज्यादातर दल जातिगत गणना के साथ हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हमारे चार में से तीन मुख्यमंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. वहीं भाजपा के दस मुख्यमंत्रियों में सिर्फ एक ही ओबीसी समाज से सीएम हैं. राहुल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए काम नहीं करते बल्कि ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं.
LIVE: Media Interaction | AICC HQ, New Delhi https://t.co/HVlsKPMzFA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2023
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘Khufiya’ में संस्कारी रूप छोड़ Wamiqa Gabbi ने किए इंटीमेट सीन्स, बोल्डनेस देख लोग हुए पागल
राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता को संबोधित ने कहा कि जातिगत गणना साफ दिखाएगा कि भारत में कितने और कौन लोग हैं. हमें यह पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में हैं. शायद इसमें हमारी भी गलती है, राहुल ने दावा किया कि जातिगत जनगणना होगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर से आ रही है. मध्य प्रदेश में भाजपा और तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति की सरकार जा रही है.
ये भी पढ़ें- Taapsee Pannu द्वारा को-प्रोड्यूस Dhak-Dhak का ट्रेलर लॉन्च, महिला बाइकर्स पर आधारित है फिल्म
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.