Nehru Memorial का नाम बदलने पर भड़के Rahul Gandhi, बोले- परदादा नाम से नहीं काम से जाने जाते थे

0

Rahul Gandhi: राष्ट्रीय राजधानी में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (Nehru Memorial Museum & Library) का नाम बदलने पर राजनीति गरमा गई है. इसी कड़ी में गुरुवार (17 अगस्त) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मेरे परदादा अपने काम से ज्यादा जाने जाते थे ना कि अपने नाम से. बता दें कि दिल्ली में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (PMML) कर दिया गया है. जिसके चलते विवाद चरम पर है, पक्ष और विपक्ष दोनों इस मामले में पलटवार कर रहे हैं.

राहुल ने नेहरू मेमोरियल पर दिया बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लेह के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर यह बयान दिया. उन्होंने कहा, ”नेहरू जी की पहचान उनका काम है, नाम नहीं.” बता दें कि इससे पहले कई कांग्रेस नेताओं ने नाम बदलने का विरोध किया था. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के स्वतंत्रता संग्राम में जवाहरलाल नेहरू के योगदान को कभी नहीं छीन सकते. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का हमेशा से नेहरू और नेहरूवादी विरासत को नकारने, बदनाम करने और नष्ट करने का एजेंडा रहा है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 के लिए England की 15-सदस्यीय टीम का ऐलान, BEN STOKES का नाम भी शामिल

नेहरू मेमोरियल के नाम पर जुबानी जंग  

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और लाइब्रेरी करने को लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. केंद्र द्वारा सोमवार को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) कर दिया गया. वहीं इस बीच, कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष, ए सूर्य प्रकाश ने बुधवार को कहा कि नया संग्रहालय जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धियों और राष्ट्र के लिए योगदान को प्रदर्शित करता है, उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इसके बारे में संदेह है, उन्हें इसे देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझाव, बोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझें, इस नंबर पर खेलें’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.