ग्रेनेड हमले की आशंका से रुका Rahul Gandhi का काफिला, बिष्णुपुर के एसपी ने दिया बड़ा बयान

0

Rahul Gandhi In Manipur: मणिपुर में जातीय संघर्ष के शुरू होने के बाद से राज्य के हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं। इस कड़ी में पिछले दिनों देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया. गृह मंत्रालय की तरफ से लगातार हालात को नियंत्रण में रखने की कोशिश की जा रही है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हालातों का जायजा लेने के लिए मणिपुर पहुंचे हैं. जहां उनके काफिले को रोका गया है.

ग्रेनेड हमले की थी आशंका 

राहुल गांधी राहत कैंपों का अवलोकन करने के लिए इंफाल पहुंचे. इसी बीच , इंफाल से विष्णुपुर जाते वक्त राहुल गांधी के काफिले को पुलिस व सुरक्षाबलों ने रास्ते में रोक दिया। खबर थी कि पूर्व सांसद राहुल गांधी के काफिले पर ग्रेनेड हमला होने वाला है जिसके कारण उनके काफिले को रोका गया. वहीं इस पूरे मामले पर स्थनीय एसपी हेसनाम बलराम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”जमीनी हालात को देखते हुए हमने राहुल गांधी को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी”

क्यों हुई मणिपुर में हिंसा?

मणिपुर में मैतई समुदाय के लोगों ने अपने समुदाय के लिए अनुसूचित जाति (ST) दर्जा देने की मांग की. मांग के विरोध में 3 मई पहाड़ी जिलों में “आदिवासी एकजुटता मार्च” के विरोध में प्रदर्शन के बाद हिंसा हुई। बता दें राज्य में अब तक 50,000 से ज्यादा लोग विभिन्न जगहों पर बनाए गए 300 से अधिक राहत कैंपों में रह रहे है। इस हिंसा में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं. वहीं मुख्य मंत्री एन बीरेन सिंह ने उपद्रव को दुर्भाग्पूर्ण बताया और कहा, कि हिंसा के बाद फंसे लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.