Manipur दौरे पर पहुंचे Rahul Gandhi, पुलिस ने इंफाल एयरपोर्ट पर रोका

0

Rahul Gandhi Manipur Visit:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दो दिनों के लिए हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर हैं. जहां उनके काफिले को स्थानीय पुलिस द्वारा आगे बढ़ने से रोकने का मामला सामने आ रहा है. बता दें पूर्व सांसद राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर घायलों का हाल जानने के लिए पहुंचे हैं. वहीं इस मौके पर भाजपा नेता भी बयानबाजी करने में पीछे नहीं हैं. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि वह कोई शांति के मसीहा नहीं हैं, वह केवल अवसर की तलाश में रहते हैं और सिर्फ माहौल को गर्म रखना चाहते हैं.

राहुल गांधी के काफिले को रोका

हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्थानीय पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया. राहुल गांधी को इंफाल एयरपोर्ट के सामने विष्णुपुर चेकपोस्ट पर रोका गया है. बता दें, इंफाल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह चुराचांदपुर जा रहे थे. तभी सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी के काफिले को रोका गया. वहीं अब इस पर सियासत भी हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्विटर पर लिखा है कि पीएम मोदी स्वयं मणिपुर पर चुप्पी नहीं तोड़ रहे हैं वहीं अब श्री राहुल गांधी को राज्य में प्रवेश करने के लिए रोका जा रहा है.

दो दिन के दौरे पर मणिपुर गए हैं राहुल

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर इंफाल पहुंचे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी इस दौरान हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करेंगे और राहत शिविरों में भी जाएंगे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.