आत्महत्या या प्रताड़ना कैसे हुई चीन के पूर्व विदेश मंत्री Qin Gang की मौत? अमेरिका के लिए जासूसी का था आरोप!

0

Qin Gang Passed Away: चीन में नेताओं के गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang Passed Away) जिनके कुछ समय पहले लापता होने की खबर मिली थी. कहा जा रहा है कि उनकी हत्या की गई है. बता दें कि चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग को जुलाई में उनके पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि या तो उन्होंने आत्महत्या कर ली है या फिर प्रताड़ना के चलते उनकी मौत हो गई है. पोलिटिको की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि किन गैंग की जुलाई के अंत में एक सैन्य अस्पताल में मृत्यु हो गई. उन्हें प्रताड़ित किया गया था. जिसके बाद उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जासूसी के लगे थे आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री बनाये जाने से पहले किन गैंग अमेरिका में राजदूत रह चुके हैं. उनका अमेरिका में एक टीवी पत्रकार के साथ विवाहेतर संबंध था. इतना ही नहीं इस विवाहेतर रिश्ते से किन गैंग का एक बच्चा भी अमेरिका में पैदा हुआ. जुलाई में किन गैंग को पद से हटा दिया गया और उनकी जगह वांग यी को विदेश मंत्री बनाया गया. किन गैंग एक महीने तक गायब रहे, फिर उन्हें पद से हटाने का फैसला किया गया. उन पर चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया गया था.

ये भी पढ़ें- Temptation Island India में लेडी लव Tejasswi Prakash के साथ नजर आएंगे Karan Kundrra, प्रोमो रिलीज

कम्युनिस्ट पार्टी ने दिए जांच के आदेश

दावा किया जा रहा है कि जब वह अमेरिका में चीन के राजदूत के तौर पर काम कर रहे थे तो उनके खिलाफ जांच शुरू की गई थी. कम्युनिस्ट पार्टी उनकी जांच कर रही थी. खास बात यह है कि जब किन के अफेयर और अमेरिका में उनके बच्चे के जन्म की जानकारी सामने आई, तब तक वह लापता हो चुके थे. पोलिटिको की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के उप विदेश मंत्री रुडेंको ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को संदेश भेजकर किन की जासूसी के बारे में चेतावनी दी थी. जिसके बाद ही किन अचानक नाटकीय ढंग से गायब हो गया. किन की मौत के साथ ही चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू के लापता होने पर भी बहस छिड़ गई है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha में जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल पास, POK के लिए 24 सीटें आरक्षित, जानें गृह मंत्री शाह ने क्या कहा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.