Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को बेल के बाद नहीं मिली पुलिस को भनक, फरार होने की आशंका!

पंजाब के मशहूर सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अब इस केस से जुड़ा एक और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल एक आरोपी को जब हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया, उसके बाद से वह लापता है।

0

Punjab News: बताया जा रहा है कि आरोपी को कुछ दिनों पहले कोर्ट से सशर्त बेल मिली थी। लेकिन बेल पर बाहर आने के बाद से ही वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। परिजन और स्थानीय प्रशासन दोनों ही उसकी मौजूदगी की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग सका है। अधिकारी मान रहे हैं कि आरोपी ने फरार होने की पूरी योजना पहले से बना रखी थी, और बेल मिलते ही गायब हो गया।

स्थानीय लोगों और मूसेवाला के फैंस में इस खबर को लेकर गहरा आक्रोश है। सोशल मीडिया पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस के आरोपी को इतनी आसानी से बेल कैसे मिल गई और उसकी सुरक्षा निगरानी क्यों नहीं की गई?

परिवार वालों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि, “सिद्धू को इंसाफ दिलाने का भरोसा अब डगमगाने लगा है।

Punjab News: अब सभी की नजरें पंजाब पुलिस और न्यायपालिका पर टिकी हैं। क्या आरोपी को फिर से गिरफ्तार किया जा सकेगा या यह मामला और लंबा खिंच जाएगा – यह आने वाला वक्त बताएगा।

NIA जल्द ही इस मामले में कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर सकती है और अंसारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर उसे दोबारा गिरफ्त में लेने की कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.