पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन, 150 पेसेंजर और 90 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को किया रद्द
Punjab Kisan Protest: पंजाब में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन आज यानी 30 सितंबर को तीसरे दिन भी जारी है। हाल की बाढ़ में हुए नुकसान के लिए वित्तीय पैकेज, MSP की कानूनी गारंटी, दिल्ली में आंदोलन के संबंध में मामलों को वापस लेने जैसे मुद्दे शामिल है। किसान आंदोलन में प्रभावित किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे और नौकरियों की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान अपने ‘रेल रोको’ आंदोलन के तहत पटरियों पर बैठ गए। जिनकी आंदोलन के दौरान मृत्यु हो गई. पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों द्वारा बुलाया गया तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन 28 सितंबर को शुरू हुआ और आज भी जारी रहेगा।
पंजाब जाने वाली 150 ट्रेनें रद्द
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, कि आंदोलन के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। “अब तक लगभग 90 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 150 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं.” पंजाब में फरीदकोट, समराला, मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, तरनतारन, संगरूर, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और अमृतसर सहित 20 स्थानों पर आंदोलन चल रहा है।
#WATCH | Punjab: Farmers, under the aegis of Kisan Mazdoor Sangharsh Committee, continue to sit on railway tracks as they stage a 'Rail Roko Andolan' over their demands, including Committee for MSP, withdrawal of cases regarding agitation in Delhi and compensation & jobs for… pic.twitter.com/ybgfbBdaQH
— ANI (@ANI) September 30, 2023
ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप
ये प्रमुख किसान संगठन कर रहे हैं आंदोलन
शुक्रवार को किसानों ने चंडीगढ़-अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को भी सात घंटे तक जाम रखा. भारती किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के प्रति निष्ठा रखने वाले किसानों का एक समूह पंजाब में लालरू के पास चंडीगढ़-अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ गए। किसान मजदूर संघर्ष समिति सहित कई किसान समूह भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी) भारती किसान यूनियन (एकता आज़ाद) आज़ाद किसान समिति, दोआबा में भारती किसान यूनियन (बेहरामके) भारती किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) और भारती किसान यूनियन (छोट्टू राम) विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.