
Puneet Superstar: “हिमाचल वालों से मजाक पड़ा भारी! पुनीत सुपरस्टार पर FIR, अब मांग रहे दिल से माफ़ी!
इंटरनेट सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर सुर्खियों में हैं – लेकिन इस बार वजह उनके वायरल वीडियोज नहीं, बल्कि उनके खिलाफ दर्ज हुई FIR है। पुनीत, जो अपने अतरंगी और अजीबोगरीब हरकतों वाले वीडियोज के लिए जाने जाते हैं, इस बार हिमाचल प्रदेश के लोगों का मज़ाक उड़ाने के चलते मुसीबत में पड़ गए हैं।
Puneet Superstar: दरअसल, पुनीत हाल ही में हिमाचल के मनाली घूमने गए थे। वहां उन्होंने कुछ ऐसे वीडियो बनाए जो सोशल मीडिया पर तो वायरल हुए, लेकिन हिमाचल के लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आए। इन वीडियो में पुनीत खुद को गरीबों का मसीहा बताकर लोगों को 10-10 रुपये देते नजर आए। वो सड़क पर बूट पॉलिश करते दिखे, और बोले कि “यहां बहुत गरीबी है, इसलिए मैं काम करने लग गया।” उन्होंने हिमाचली टोपी और पारंपरिक कपड़े पहन रखे थे, लेकिन अंदाज मजाकिया कम, तंज कसने वाला ज्यादा लग रहा था।
यही नहीं, पुनीत ने एक भुट्टा बेचने वाले का भी मजाक उड़ाया और बार-बार कहा कि “हिमाचल में लोग गरीब हैं, मैं उनकी मदद कर रहा हूं।” ये सब लोगों को नागवार गुज़रा और देखते ही देखते मंडी जिले के सुंदरनगर थाने में पुनीत के खिलाफ जीरो FIR दर्ज कर दी गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि ये वीडियो हिमाचल के लोगों की छवि को खराब करते हैं और ये अपमानजनक है।
Puneet Superstar: अब बात यहीं खत्म नहीं होती। जैसे ही बात पुलिस तक पहुंची, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पुनीत को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। “कॉमेडी के नाम पर किसी राज्य या समुदाय का मजाक उड़ाना सही नहीं है,” ये कहकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
हालांकि, मामले की गंभीरता को समझते हुए पुनीत ने अब सोशल मीडिया पर एक माफीनामा वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा –
“कैसे हो मेरे हिमाचल के चाहने वालों? दोस्तों, मैं 2-3 दिन पहले हिमाचल गया था और वहां पर कुछ वीडियो बनाए थे – कॉमेडी के अंदाज में। जिसमें मैं 10 रुपये दे रहा हूं किसी को… वो मजाकिया वीडियो थे। लेकिन अगर मेरी किसी बात से आप लोगों को ठेस पहुंची है, तो मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं। मैं हिमाचल से बहुत प्यार करता हूं। ये मेरी तरफ से दिल से माफ़ी है।”
पुनीत की ये माफी कितनी सच्ची है और लोग उसे स्वीकार करते हैं या नहीं, ये तो समय बताएगा। लेकिन इतना तय है कि सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी बटोरने की होड़ में कई बार चीज़ें लाइन क्रॉस कर जाती हैं। और अब जब बात किसी राज्य की भावनाओं की हो, तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
गौरतलब है कि पुनीत सुपरस्टार ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आए थे लेकिन शो में उनकी ओवरएक्टिंग और अजीब व्यवहार के चलते उन्हें पहले ही दिन बाहर कर दिया गया था। इसके to बावजूद वो अपने कंटेंट के ज़रिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन अब शायद उन्हें भी समझ आ गया होगा कि हर मजाक कॉमेडी नहीं होता।
अब देखना ये है कि FIR के बाद इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं। क्या पुलिस कोई सख्त एक्शन लेगी या माफी के बाद मामला यहीं खत्म हो जाएगा? फिलहाल, पुनीत को ये घटना एक सबक ज़रूर दे गई कि “कंटेंट बनाओ, लेकिन दूसरों की गरिमा के साथ।”