इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पीटीआई का देशभर में प्रदर्शन, इंटरनेट सेवाएं बंद

0

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के खिलाफ पीटीआई (PTI) कार्यकर्ताओं ने खैबर पख्तूनख्वा में भी इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम की सजा के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेहरा , ताहीमगढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज भी किया। इमरान की सजा के बाद प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सेना को बुलाने की भी तैयारी कर ली है। स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। जिसके लिए जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा, कि इमरान खान के खिलाफ साजिश रची गई है। ऐसे में हम शहबाज सरकार के खिलाफ पाकिस्तान की हर गली-गली में विरोध प्रदर्शन करेंगे। पाकिस्तान में इमरान खान ने करीब तीन साल तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। उनके उपर विदेशों से मिले महंगे उपहारों तथा खजाने का गैर-तरीके से इस्तेमाल करने के आरोप लगे है।

लाहौर की कोट लखपत जेल में रहेंगे इमरान

तोशाखाना मामले में इमरान खान को तीन साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा इमरान आने वाले 5 साल तक कोई चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। इमरान की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बेहरा से इस्लामाबाद हेलीकॉप्टर से ले जाने की योजना थी। लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के चलते उन्हें सड़क मार्ग से ही ले जाया गया। इसके बाद इमरान खान के समर्थकों में भारी रोष भी देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!

आम चुनावों में हो सकती है देरी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आने वाली 9 अगस्त को पाकिस्तान की असेंबली में वर्तमान सरकार को भंग करेंगे। जिसके बाद आने वाले चुनावों में देरी होने की संभावना है। वहीं पीटीआई के नेताओं ने कहा, कि हम आने वाले दिनों में इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। पाकिस्तान में इस समय विरोध को देखते हुए कभी भी स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। जिसको देखते हुए पाकिस्तान में इंटरनेट की स्पीड को धीमा कर दिया गया है। साथ ही आने वाले कुछ घंटों में इंटरनेट पूरी तरह से बंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.