G20 पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बेहतर भविष्य के लिए दिल्ली घोषणापत्र जरूरी

0

G20 Summit Delhi: पिछले दिनों 9 सितंबर को दिल्ली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हो चुका है. दुनियाभर से आए मेहमान वापस घर लौट चुके है. वहीं सभी देश इस सफल आयोजन के लिए हिंदुस्तान की तारीफ कर रहे हैं. अब अमेरिका ने भी दिल्ली में आयोजित हुए G-20 समिट के लिए हिंदुस्तान की तारीफ किया है. बता दें कि इस समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जैसे नेता भारत पहुंचे थे. जहां ग्लोबल मुद्दों पर सभी प्रमुख नेताओं ने चर्चा किया है.
दरअसल अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 11 सितंबर को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. जहां मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से पूछा गया कि क्या वो दिल्ली में आयोजित बैठक को सफल मानते है. इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से मानते हैं कि ये सफल आयोजन रहा. G-20 एक बड़ा संगठन है. रूस और चीन भी G-20 का सदस्य देश हैं. चीन जी20 का सदस्य देश है.

G-20 शिखर सम्मेलन पर क्या कहा?

दरअसल ग्लोबल मुद्दों को लेकर दिल्ली में हुए G-20 शिखर सम्मेलन में घोषणापत्र तैयार किया गया, जिसको दिल्ली घोषणापत्र नाम दिया गया. इसमें सभी देशों से क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और राजनीतिक स्वतंत्रता बनाए रखने की गुजारिश की गई है. वहीं रूस ने इस घोषणापत्र से दूरी बनाए रखी है. आगे अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सभी देशों ने अलग-अलग मत रखने के बाद भी मिलकर एक एजेंडा सबके सामने रखा जो सराहनीय है.

आगे अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यूक्रेन का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली घोषणापत्र में कहा गया है कि क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता जैसे सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा. परंतु रूस यूक्रेन पर हमले के जरिए इसी तरह के सिद्धांत का उल्लंघन किया गया है. बता दें कि G-20 सम्मेलन में दिल्ली घोषणापत्र को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हिंदुस्तान ने रूस की आलोचना किए बिना सभी देशों को इस मुद्दे पर इस मुद्दे पर साथ लाने में सफल रहा है.

ये भी पढ़ें- Kamal Nath का Shivraj सरकार पर हमला, कहा- दिखावटी चुनाव लड़ रही है BJP

विदेश मंत्रालय ने कि पीएम मोदी की हुई तारीफ

गौरतलब है कि हिंदुस्तान की अध्यक्षता में आयोजित G-20 सम्मेलन में की कई ठोस नतीजे निकल पाए हैं. भारत की राजधानी दिल्ली में दो दिनों तक चले इस बैठक में वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व और ग्लोबल साउथ की आवाज का समर्थन करने के लिए उनकी तारीफ की. दुनिया के अलग-अलग देशों से आए नेताओं ने भारत की मेजबानी की सराहना की. उन्होंने समिट की अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी किया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Congress अध्यक्ष का दावा, INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे Rahul Gandhi

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.