KIA कंपनी की इस शानदार गाड़ी की प्री-बुकिंग शुरू जानिए एसयूवी की कीमत और शानदार फीचर्स

0

Kia Seltos Facelift:  Kia India ने हाल ही में सेल्टोस फेसलिफ्ट मिड-साइज एसयूवी पेश की है. नई 2023 Kia Seltos facelift के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से बुक करवाया जा सकता है। इसकी बुकिंग 25,000 रुपये टोकन मनी से की जा सकती है। बाजार में यह Hyundai Creta और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी SUV को टक्कर दे सकती है। इसकी कीमतों का ऐलान अगले महीने में होने की संभावना हैं।

एसयूवी में शामिल शानदार फीचर्स

नई Kia Facelift Seltos के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किया गया हैं। इसके साथ ही, कई नए फीचर्स भी इस शानदार एसयूवी में जोड़े गए है। इसका फ्रंट और रियर, पहले से ज्यादा आकर्षक दिख रहे है. हालांकि, दोनों साइड कोई खास में बदलाव दिखाई नहीं देता। इसमें ट्रिपल इंजन ऑप्शन दिया गया हैं। इस मॉडल में 1.5L नैचुरली पेट्रोल  (115bhp/144Nm), 1.5L डीजल इंजन (115bhp/253Nm) और नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp/253Nm) अटैच किया गया हैं. इससे पहले दो इंजन पुराने मॉडल की तरह ही आते थे। साथ ही इस मॉडल में आखिरी वाला नया इंजन लगाया गया है। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT, IVT और 7-स्पीड Dual-Clutch Transmisson का ऑप्शन है।

Kia Seltos Facelift के एडवांस फीचर्स

अब लांच होने वाली नई Kia Seltos Facelift में लेवल-2 ADAS दिया गया है। जिसमें 17 एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके ADAS में Front Colizen Warning, Driver Attention  Warning के साथ-साथ फ्रंट कोलिजन असिस्‍टेंस, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे 17 फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके अलावा, 15 Standard Secruity फीचर्स हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.