Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में एक और अपराधी ढेर. अपराधी ने सबसे पहले उमेश पर चलाई थी गोली.

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लग है. जहां पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े एक और आरोपी को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया है. पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में सबसे पहले गोली चलाने वाले आरोपी आरोपी शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि उस्मान ने ही उमेश पाल पर सबसे पहले गोली चलाई थी

0

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में यूपी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लग है. जहां पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े एक और आरोपी को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया है. पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में सबसे पहले गोली चलाने वाले आरोपी आरोपी शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया है (Usman Chaudhary killed in encounter). सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि उस्मान ने ही उमेश पाल (Umesh Pal) पर सबसे पहले गोली चलाई थी

उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर

यूपी पुलिस ने ये 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर किया है. आपको बता दें कि इससे पहले 27 फरवरी को अरबाज को भी पुलिस ने ढ़ेर कर दिया था. अरबाज शूटर ही वो आरोपी था जो कार को घटनास्थल पर ले गया था. जहां सात शूटर्स ने मिलकर उमेश की हत्या की थी.

24 फरवरी को हत्याकांड को दिया था अंजाम

24 फरवरी को उमेश पाल हत्यकांड़ को अंजाम दिया गया था. जहां उमेश के गाड़ी से उतरते ही उस्मान ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रह था. जिसपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. आपको बता दें कि उस्मान अतीक (Atiq Ahmad) के गैंग का शार्प शूटर था.

कैसे बना विजय से उस्मान

विजय चौधरी उर्फ उस्मान (Usman Chaudhary) आज यानी सोमवार सुबह कौंधियारा इलाके में एनकाउंटर में घायल हो गया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां आरोपी की मौत हो गई. अब पुलिस विजय चौधरी की कुंडली खंगाल रही है कि वो कब और कैसे उस्मान बन गया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.