Prashant Kishor ने तेजस्वी यादव पर किया हमला, राहुल गांधी की यात्रा को लेकर क्या कहा

0

Prashant Kishor: पूरे बिहार में पद यात्रा कर रहे राजनीति के महानायक कहे जाने वाले प्रशांत किशोर ने कई नेताओं पर जम कर हमला किया है. पूर्व चुनाव रनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर खूब हमला बोला. प्रशांत ने कहा आरजेडी के लिए कहा की वो कभी जाती से उठ कर राजनीति नहीं कर सकती. वहीं उन्होंने राहुल और नीतीश को भी कटघरे में खड़ा किया.

क्या बोले प्रशांत

पूर्व चुनाव रणीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि “आरजेडी जात-पात, हिन्दू-मुस्लिम, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी से ऊपर उठ कर राजनीति नहीं कर सकता. ये चार बिंदु आरजेडी के कैरेक्टर में है.” वहीं बिहार में जन विश्वास यात्रा कर रहे लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव की यात्रा पर प्रशांत ने कहा कि तेजस्वी यादव के यात्रा कर लेने से क्या हो जायेगा? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले थे उससे क्या हो गया? बिहार की कौन सी समस्या हल हो गई?

ये भी पढ़ें:- कई सारी जींस पहने दिखीं Uorfi Javed, सभी को दिया सुगर फ्री मिठाई

राहुल गांधी पर क्या बोले

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यात्रा पर कटाक्ष किया उन्होंने कहा की राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं, बिहार में कितने लोगों को न्याय मिल गया? तो उनके (तेजस्वी यादव) के जन विश्वास यात्रा कर लेने से क्या हो जायेगा? प्रशांत ने कहा कि “बिहार में पिछले 30 वर्ष से लालू-नीतीश का राज है. बिहार में और सबसे ज्यादा विश्वास तोड़ने का काम भी उन्होंने ही किया है. 30 वर्ष से न गरीबी कम हुई न ही बिहार के लोगों ने खुद को पलायन करने से रोक पाया है. शिक्षा की व्यवस्था सुधरी नहीं, रोजगार मिला नहीं तो आप किस विश्वास की बात कर रहे हैं?”

ये भी पढ़ें:- Prashant Kishore ने तेजस्वी यादव पर किया हमला, राहुल गांधी की यात्रा को लेकर क्या कहा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.