मध्यप्रदेश में कांग्रेस-भाजपा के बीच छिड़ा पोस्टर वॉर, पार्टी ने डिजिटल पेमेंट ऐप को दी चेतावनी
MP News: मध्य प्रदेश में चल रहे पोस्टर वॉर के बीच डिजिटल पेमेंट ऐप Phonepe की एंट्री हो गई है. यह कहना गलत नहीं होगा कि एमपी की राजनीति में इन दिनों सिर्फ फोन का बोलबाला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लगाए गए पोस्टर पर कड़ी आपत्ति जताने के बाद अब कांग्रेस ने PhonePe से सवाल पूछा है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने Phonepe पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में पोस्टर वॉर चल रहा है. कुछ दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कुछ पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें सीएम शिवराज की फोटो के साथ Phonepe का आधिकारिक लोगो और ट्रेडमार्क भी था. पोस्टर में एक पेमेंट क्यूआर कोड भी लगाया गया था. Phonepe ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस से अपना लोगो हटाने को कहा था. इस पर Phonepe ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने उल्टा फोन-पे को कार्रवाई की चेतावनी दी है.
प्रिय फ़ोन पे टीम,
– आप किस पोस्टर या बैनर की बात कर रहे हैं, कृपया उल्लेखित/स्पष्ट करें, सार्वजनिक करें।
– क्या फ़ोन पे अपने अधीन ट्रांसफ़र होने वाले पैसों के उपयोग के लिये भी उत्तरदायी है ?
– क्या आप फ़ोन पे के उपयोग/दुरूपयोग के मामले को भविष्य में मॉनिटर करेंगे और सुनिश्चित… https://t.co/8FQVyHSIx2
— MP Congress (@INCMP) June 29, 2023
कांग्रेस ने Phonepe से पूछा सवाल
Phonepe द्वारा ट्विटर पर दी गई चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने लिखा, “प्रिय फोन पे टीम, आप किस पोस्टर या बैनर के बारे में बात कर रहे हैं, कृपया स्पष्ट करें. कांग्रेस ने आगे लिखा, ”क्या आप प्रमाणित करेंगे कि मध्य प्रदेश में कोई भ्रष्टाचार नहीं है और यदि हां, तो इसकी दर क्या है? आपके ऐप के जरिए मध्य प्रदेश में रिश्वत नहीं ली जाएगी. क्या आपके किसी पदाधिकारी ने पिछले 7 दिनों में किसी भी भाजपा नेता/सरकार से कोई बातचीत नहीं की है? कृपया स्पष्टता और पारदर्शिता के साथ आएं अन्यथा आपका यह ट्वीट राजनीति से प्रेरित और किसी विशेष पार्टी को लाभ पहुंचाने वाला माना जाएगा और आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”