महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच छिड़ा पोस्टर वॉर, Sharad Pawar को बाहुबली तो Ajit को बताया कटप्पा

0

NCP vs NCP: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. शरद पवार गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे के बीच सियासी खींचतान के बीच बुधवार को अजित पवार ने शरद पवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से हटा दिया. डिप्टी सीएम पवार 40 से ज्यादा विधायकों का दावा कर एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. वहीं, अब पवार गुटों के बीच पोस्टर वार भी शुरू हो गया है.

शरद पवार के समर्थन में लगे पोस्टर

बता दें, दिल्ली में दोपहर 3 बजे होने वाली बैठक में शरद पवार और सुप्रिया सुले दोनों शामिल रहेंगे. वहीं इस बीच पवार गुटों में अब पोस्टर वॉर भी छिड़ गया है. जहां उनके दिल्ली आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में में लिखा है कि “सच्चाई और झूठ की लड़ाई में, पूरा देश शरद पवार के साथ है” और “भारत का इतिहास ऐसा है कि ये विश्वासघात करने वालों को कभी माफ नहीं करता है”. वहीं एक पोस्टर में अजित पवार को गद्दार दिखाया गया है.

महाराष्ट्र में NCP का नंबर गेम

महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं. दलबदल विरोधी कानून के अनुसार, अयोग्यता से बचने के लिए अजीत पवार को 36 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है। वहीं, महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि उनके साथ 40 से ज्यादा विधायक हैं. इसके मुताबिक, शरद पवार के गुट में एनसीपी के सिर्फ 13 विधायक शामिल हैं. जिसके चलते एनसीपी पर अजित पवार का स्वामित्व है.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.