दिल्ली में बढ़ा सियासी पारा, आप नेताओ ने लगाया आरोप, केजरीवाल की होगी गिरफ्तारी

0

Delhi Politics: लोकसभा का आम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही देश की राजधानी का सियासी पारा भी पढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री को लगातार केंद्रीय एजेंसी ईडी समन भेज रही है तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ईडी पर लगातार आरोप लगा रही है. आज आम आदमी पार्टी के तीन प्रमुख नेताओं ने मीडिया से बात कर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. आपने नेता संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.

क्या बोले आप नेता

आप नेताओं के मुताबिक ”ईडी ने केजरीवाल को 7वां नोटिस भेज दिया और अब जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है, क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती है कि आप और कांग्रेस के बीच अलायंस हो. इससे उनका राजनीतिक समीकरण बिगड़ रहा है, और इसे ही रोकने के लिए उन्हें लगातार सम्मन भेज कर अलायंस न करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है. उनकी मंशा साफ है कि अलायंस किया तो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

ये भी पढ़ें:- दिल्ली एम्स के ट्रामा में शुरू होगा हाइब्रिड ओटी, बनेगा देश का पहला ऐसा अस्पताल

संदीप पाठक ने दी चेतावनी

आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”अब तक उनका पाला किसी और पार्टी से पड़ता आया है, लेकिन इस बार उनका पाला केजरीवाल और उनकी पार्टी से पड़ा है. अगर बीजेपी  उन्हें गिरफ्तार करवाती है तो दिल्ली ही नहीं देश भर के लोग सड़क पर उतर जाएंगे, सुनामी आ जायेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राजनैतिक पंडित परिस्थितियों का सही तरह से आंकलन नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें इस तरह की गलती का कितना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.”

ये भी पढ़ें:- मां पर प्यार लुटाते Salman Khan का वीडियो हुआ वायरल, फैंस का शुक्रिया किया अदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.