PM Modi के गाने ने बजाया दुनिया में भारत का डंका, ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए हुआ नॉमिनेट

0

PM Modi Song Nominated: दुनिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका खूब बज रहा है. इस बीच पीएम मोदी के गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के लिए नामित किया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री के लिखे इस गाने को इंडियन-अमेरिकन ग्रैमी अवार्ड विजेता गायक फाल्गुनी शाह ने गाया है. इस गाना को 16 जून को रिलीज किया गया था जो कि हेल्थ बेनेफिट्स और पौष्टिक अनाज को बढ़ावा देने के सरकार की कोशिशों को दिखाता है.

फाल्गुनी शाह ने एक्स पर दी जानकारी

बता दें की युनाइटेड नेशन्स ने इसी साल अंतराष्ट्रीय बाजरा साल की घोषणा की थी. वहीं इस गाने में इसे भी मनाते हुए दिखाया गया है. यह गाना यूट्यूब पर उपलब्ध है. गायक फाल्गुनी शाह के गाने बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगिरी के तहत नॉमिनेट किया जा गया है. दरअसल सिंगर फाल्गनुी शाह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि हमारे एकल “एबंडेंस इन मिलेट्स” का वीडियो अब आ गया है. माननीय प्रधान मंत्री जी के साथ लिखा और पेश किया गया एक गीत. किसानों को बाजरा उगाने में मदद करना और विश्व की भूख को खत्म करने में मदद करना. इस साल को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें- MP Elections में पेशाब कांड पीड़ित की एंट्री, आजाद पार्टी में शामिल होकर बोले- मर जाऊं तो भी मामा को नहीं फिक्र

प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव में व्यस्त

एबंडेंस इन मिलेट्स गाने को फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने गाया है. इस गाने को फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने केन्या ऑटी, ग्रेग गोंजालेज और सौम्या चटर्जी के साथ मिलकर बनाया है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें- North Korea में गंभीर आर्थिक संकट, Kim Jong Un ने दुनिया के कई देशों में बंद किए अपने दूतावास

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.