पीएम मोदी ने चीन को लेकर रिश्तों पर कही बड़ी बात, इस का किया ज़िक्र
PM Modi on China: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और चीन के मुद्दे पर लेकर बड़ी बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया की किस तरह से भारत और चीन दोनों के रिश्तों के बिच सब कुछ सामान्य होना कितना ज़रूरी है. उन्होंने बताया की भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि राजनयिक और सैन्य स्तरों पर सकारात्मक और रचनात्मक द्विपक्षीय जुड़ाव के माध्यम से दोनों देश अपनी सीमाओं पर शांति और स्थिरता बहाल करने और उसे बनाए रखने में सक्षम होंगे.
पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री ने अमेरिका के न्यूज पेपर न्यूजवीक को इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कई तरह की बातें रखी. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा की भरता और चीन को अपने सीमा विवाद को सुलझाना चाहिए. पीएम ने इंटरव्यू में कहा कि “मेरा मानना है कि हमें अपनी सीमाओं पर लंबे समय से चल रही स्थिति को तत्काल सुधारने की जरूरत है, ताकिहमारी द्विपक्षीय बातचीत में असामान्यता को पीछे छोड़ा जा सके”
ये भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों ने बचाया है लोगों को सूर्य ग्रहण से, सरकार ने ली थी अमिताभ बच्चन की मदद
बढ़ रहा तनाव
बता दें भारत और चीन के बीच सीमा विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा है. चीन हर दिन कुछ ऐसी हरकतें कर देता है जिसके बाद सीमा पर सुगबुगाहट तेज़ हो जाती है. हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों का नाम बदलकर उन्हे अपने हिस्से का बताया था. जिसपर भारत के विदेश मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि नाम बदल देने से कुछ नही होगा. भारत और चीन के बीच रिश्ता सही होना बेहद जरूरी माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- नोरा फतेही ने खोली इंडस्ट्री की पोल, इस बार सादा सीधा इंडस्ट्री के कपल्स पर निशाना