Ram Mandir के उद्घाटन पर मोदी के शामिल होने का मुस्लिम समुदाय ने किया विरोध, मदनी ने किया बड़ा ऐलान

0

PM Modi: पीएम मोदी को अयोध्या राममंदिर कमेटी द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुलावा भेजा गया है. जिसपर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना महमूद असद मदनी ने विरोध दर्ज किया गया. मदनी ने टूक कहा, कि मुल्क के वजीर-ए-आजम को किसी मंदिर और किसी इबादतगाह के बुनियादी ढांचे के उद्घाटन के लिए नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ”दूसरी बात ये है कि मुल्क के वजीर-ए-आजम को न किसी धार्मिक बुनियाद की स्थापना करने के लिए बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए. इससे अपने स्वयं को दूर रखना चाहिए. किसी भी मजहब का मामला वहां की आवाम का मामला है. और संवैधानिक पद पर बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति खुद को जितना दूर रखें. वह मुल्क की शांति के लिए उतना ही बेहतर होता है.

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद यूपी के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा. इस भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी भी अयोध्या जाने वाले हैं. इसके अलावा देश के कई अन्य राजनेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है. प्रधानमंत्री के कार्यालय पीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- MP में भी चलेगा बाबा का जादू, ‘Yogi’ ने चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, तस्वीरें देख भ्रमित हुए विपक्षी नेता!

मुस्लिम समाज ने की मस्जिद के उद्घाटन की अपील

सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के फैसले के बाद मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया. लेकिन अब तक मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. लेकिन इसी बीच कुछ मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने प्रधानमंत्री से मस्जिद का उद्घाटन करने की भी अपील की है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा, 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री में आ रहे हैं. ऐसे में हम अपील करते हैं, कि पीएम धन्नीपुर में मस्जिद का भी उद्घाटन करने का काम करें.

ये भी पढ़ें-  Qatar Death Verdict: फांसी के फंदे तक पहुंचे भारतीय नौसेना के 8 जवान, क्या हैं आरोप, जानें पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.