BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video
PM Modi Picks Up Indian Flag: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन चल रहा है। जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं. बीते दिन अफ्रीकी धरती पर उनका जोरदार स्वागत किया गया जहां कई एनआरआई भी मौजूद थे. वहीं, बुधवार (23 अगस्त) को पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां ग्रुप फोटो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीन पर घिरे भारतीय तिरंगे का सम्मान करते नजर आए. पीएम ने बकायदा तिरंगे को जमीन से उठाया और अपने पॉकेट में रख लिया.
पीएम ने जमीन से तिरंगे को उठाया
दरअसल, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान सभी शीर्ष नेताओं को फोटोशूट कराना था। इसी बीच पीएम मोदी के तिरंगे के साथ ये घटना घटी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके वीडियो की सराहना कर रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक साथ फोटो खिंचवाई। बता दें कि पीएम ने बुधवार को जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के सत्र में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया.
#WATCH | Johannesburg, South Africa | PM Narendra Modi notices Indian Tricolour on the ground (to denote standing position) during the group photo at BRICS, makes sure to not step on it, picks it up and keeps it with him. South African President Cyril Ramaphosa follows suit. pic.twitter.com/vf5pAkgPQo
— ANI (@ANI) August 23, 2023
ये भी पढ़ें- BRICS Summit में पारंपरिक नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
ब्रिक्स है भविष्य के लिए तैयार: PM
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जोहान्सबर्ग जैसे खूबसूरत शहर में एक बार फिर आना मेरे और मेरे लिए खुशी की बात है. इस शहर का भारतीयों और भारतीय इतिहास से गहरा और पुराना रिश्ता है. यहां से कुछ दूरी पर है टॉलस्टॉय फार्म स्थित है जिसका निर्माण 110 साल पहले महात्मा गांधी ने करवाया था. साथ ही पीएम ने ब्रिक्स को भविष्य के लिए एक तैयार संगठन बताया. उन्होंने कहा कि हमें अपने संबंधित समाजों को भी भविष्य के लिए तैयार करना होगा, और टेक्नोलॉजी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
#WATCH | BRICS family photo with Brazilian President Luiz Inácio Lula da Silva, Chinese President Xi Jinping, South African President Cyril Ramaphosa, PM Narendra Modi and Russian Foreign Minister Sergey Lavrov pic.twitter.com/s9ItvwDYh6
— ANI (@ANI) August 23, 2023
ये भी पढ़ें- मौत के बाद जिन्दा हुए Cricketer Heath Streak, मौत की खबर पर किया रिएक्ट, Sehwag ने कहा- YAMRAJ को शुकिया!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.