PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 में एक मुद्दत सबसे ज्यादा गर्म रहा दरअसल हम बात कर रहे हैं संविधान और संविधान बदलने का मुद्दा वही आप कांग्रेस के दक्षिणी गोवा की उम्मीदवार ने भी संविधान को लेकर बहस छेड़ दी है दक्षिण गोवा से कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन विरिआतो के बयान पर अब देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी रिएक्शन दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर इसको लेकर हमला किया है.
क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “पहले कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद ने कहा था कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे. अब कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारतीय संविधान लागू नहीं होता है. वह साफ-साफ कह रहे हैं गोवा पर संविधान थोपा गया. उन्होंने ये बातें कांग्रेस के शहजादे को बताई हैं. ये बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का अपमान है या नहीं है?”
ये भी पढ़ें:- राहुल पर लेफ्ट का जोरदार हमला, कही ये बात
कही ये बात
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “कांग्रेस का उम्मीदवार कह रहा है कि गोवा में संविधान नहीं चलेगा. यह जम्मू कश्मीर के लोग भी कहा करते थे, आपने मोदी को आशीर्वाद दिया और आज उनकी बोलती बंद हो गई और आज वहां देश का संविधान चल रहा है. बाबा साहब का संविधान, जो जम्मू कश्मीर में नहीं चलता था, वह भी लागू हो गया.” बता दें दूसरे चरण के मतदान में अब महज़ कुछ ही समय बाकी रह गए हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनो ही काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:- Amit Shah ने कांग्रेस सरकार को घेरा, पाकिस्तान को लेकर कहा ये
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.