Atal Setu का PM Modi ने किया उद्घाटन, अब मिनटों में तय होगा घंटों का सफर
Atal Setu: मुंबई के लोगों के लिए आज बहुत ही खुशी का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (12 जनवरी) को अटल सेतु का उद्घाटन कर दिया है. इस पुल की आधारशिला पीएम मोदी ने दिसंबर, 2016 में रखी थी. अटल सेतु भारत का सबसे लंबा पुल के अलावा भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. बता दें कि यह पुल लगभग 21.8 किमी लंबा है. यह पुल मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सीधा संपर्क प्रदान करेगा. साथ ही मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा भी लोग कम समय में कर पाएंगे.
मायानगरी के लिए वरदान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण शहरी परिवहन बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करके नागरिकों की ‘आवाजाही में आसानी’ में सुधार करना है. इस दृष्टिकोण के मुताबिक, मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक जिसे अब ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ नाम दिया गया है, उसे बनाया गया है. प्रधान मंत्री द्वारा दिसंबर 2016 में पुल की आधारशिला रखी गई थी. यह 21.8 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला पुल है, जिसकी लंबाई समुद्र के ऊपर 16.5 किलोमीटर और जमीन पर लगभग 5.5 किलोमीटर है.
ये भी पढ़ें- शंकराचार्य नाराज हैं, किस पंचांग से निकाली तारीख? भाजपा पर कांग्रेस ने बोला हमला
जल्दी तय होगा सफर
बता दें कि अटल सेतु मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इससे मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा. अधिकारी ने कहा कि एक यात्री कार से एक तरफ का टोल 250 रुपये लिया जाएगा, जबकि वापसी यात्रा के साथ-साथ दैनिक और लगातार यात्रियों के लिए शुल्क अलग होगा.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट पर Covid ने फिर मारी एंट्री, New Zealand ऑलराउंडर संक्रमित होने की वजह से पाक के खिलाफ नहीं खेल सका
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.