पीएम मोदी ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर घेरा, मनमोहन सरकार के इस फैसले को किया याद

0

PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने दूसरे चरण की ओर बढ़ गया है. ऐसे में आरोप और प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है. नेता लगातर अपने भाषणों में जम कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी चुनावी क्रम के आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के राजस्थान के बांसवाड़ा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर भी कई बड़ी बातें कही.

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “कांग्रेस अब वामपंथ की बेड़ियों में जकड़ गई है. एक हमारे यहां आए साथी ने बताया कि कांग्रेस का घोषणापत्र देख लीजिए कि अगर उनकी सरकार आएगी तो आपकी संपत्ति का ऑडिट किया जाएगा. मां-बहनों के गहनों-सोने की भी कीमत लगाई जाएगी. वे मां-बहनों के अरमानों को लोगों में बांटेंगे. ये कहते हैं कि देश की संपत्ति पर मुसलमानों का अधिकार है. क्या आपकी संपत्ति पर घुसपैठियों का अधिकार है? ये लोग आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे. कांग्रेस का भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है.”

ये भी पढ़ें:- कपिल शर्मा के शो में विक्की कौशल के किया कैटरीना कैफ के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का खुलासा

कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि “ये लोग पहले भी कह चुके हैं कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब यह है कि जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको ज्यादा संपत्ति मिलेगी.” बता दें भाजपा लगातार कांग्रेस को उसके मेनिफेस्टो को लेकर घेर रही है.

ये भी पढ़ें:- झारखंड की रैली पर भाजपा ने क्या कहा? लगाए ये आरोप

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.