पीएम मोदी ने दी मालदीव्स के राष्ट्रपति को बधाई, ईद पर कही ये बात

0

PM Modi on Eid: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव्स के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और मालदीव्स के लोगों को ईद उल फ़ित्र की बधाई दी. बता दें इस बधाई के राजनयिक मायने काफी ज़्यादा हुई. दरअसल हाल ही के दिनों में मालदीव्स और बभारत के बिच रिश्तों में खटास देखि गयी थी. जिसके बाद लगातार भारत के लोग मालदीव्स का बायकाट ककर रहे थे. प्रधानमंत्री का ये बधाई कई मायनों में बेहद ख़ास है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि “जैसा कि हम पारंपरिक उत्साह के साथ ईद-उल-फितर मनाते है, दुनियाभर के लोगों को करुणा, भाईचारे और एकजुटता के मूल्यों की याद आती है, जो एक शांतिपूर्ण और समावेशी दुनिया के निर्माण के लिए आवश्यक है, जिसकी हम सभी इच्छा रखते हैं.” वहीं इस बात की जानकारी भारतीय दूतावास ने भी अपने एक्स हैंडल से दी. मालदीव स्थित भारतीय दूतावास ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति और लोगों को ईडी की बढ़ती दी.

ये भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों ने बचाया है लोगों को सूर्य ग्रहण से, सरकार ने ली थी अमिताभ बच्चन की मदद

ये था मामला

बता दें इस ईद की बधाई इस लिए खास थी क्योंकि बीते कुछ महीने पहले भारत और मालदीव के बीच तनाव देखा गया था. जब से प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्वदीप का दौरा किया था उसके बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने भारत और प्रधानमंत्री पर हमला बोला था जिसके बाद से ही मामला गर्म हो गया था. हल्की बाद में उन सभी को मंत्री पद से हटा दिया गया था.

ये भी पढ़ें:- क्या हिना खान ने गुपचुप रॉकी जयसवाल से कर ली है शादी, मांग में सिंदूर भरा वीडियो किया शेयर

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.