PM Modi ने देशवासियों को दी Eid की बधाई, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

0

Eid al-Adha 2023:  देशभर में आज (29 जून) ईद-अल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह होते ही मुस्लिम समुदाय नमाज अदा करने के लिए ईदगाहों और मस्जिदों में पहुंचे. वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ट्वीट के माध्यम से बधाई संदेश भेजा. बता दें, राजधानी दिल्ली में सुबह 6 बजे बकरीद की नमाज अदा की गई है. सुबह 5 बजे ही लोग मस्जिद में जुटने लगे. जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बकरीद के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसके साथ ही पुलिस ड्रोन से निगरानी रख रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. बता दें कि आला अधिकारियों ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि खुले में कुर्बानी न की जाये और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाये. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ईद के मौके पर देशवासियों का बधाई दी. उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा की मुबारक. यह दिन सभी के लिए सुख और समृद्धि लाए। इससे हमारे समाज में एकजुटता और सद्भाव की भावना भी बनी रहनी चाहिए। ईद की मुबारकबाद!

 

देर रात बाजारों में रही चहल-पहल

ईद-अल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर बकरों की कुर्बानी दी जाती है. ऐसे में बुधवार को देर रात तक बाजारों में चहल-पहल रही. मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में बाजारों में खरीदारी करने निकले. लोग नये कपड़ों से लेकर खाने-पीने की चीजों की खरीदारी करते दिखे. इसके अलावा बकरे खरीदने के लिए लोग देर रात तक बाजारों में मोल-भाव करते नजर आए.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.