Physics Wallah Viral Video: लाइव क्लास के दौरान छात्र ने टीचर को चप्पलों से धोया, लोगों ने दिए अजीबोगरीब रिएक्शन
Physics Wallah Viral Video: टीचर द्वारा छात्रों की पिटाई के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन एक छात्र द्वारा टीचर को पीटने की बात सुनने में अजीब लगती है. ऐसा ही एक मामला कोचिंग इंस्टीट्यूट फिजिक्स वल्लाह (Physics Wallah Viral Video) से सामने आया है. जहां एक छात्र ने अपने शिक्षक पर चप्पलों की बारिश कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल ये पूरी घटना लाइव सेशन के दौरान घटी. जो इस वक्त हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
स्टूडेंट ने बरसाई टीचर पर चप्पल
बता दें कि फिजिक्स वल्लाह देश में सबसे प्रशंसित ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं में से एक है. ब्रांड की स्थापना 2016 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के शिक्षक अलख पांडे द्वारा की गई थी. उन्होंने सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी के साथ मिलकर एक ऐप खोला. वायरल वीडियो एक्स (ट्विटर) हैंडल पर ‘घर के कालेश’ यूजर ने पोस्ट किया है. पोस्ट को कैप्शन दिया गया था, “लाइव क्लास के दौरान फिजिक्सवाला छात्र और शिक्षक के बीच थप्पड़-कलश (सर को दो चप्पल मार के चला गया).”
Slap-Kalesh b/w Physicswallah Student and Teacher during Live class (Sir ko Do Chappal maar ke chala gya) pic.twitter.com/cHUO3omhsy
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 5, 2023
ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस विडियो पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ लोगों ने इस घटना को परेशानी भरा और गंभीर बताया. बता दें कि वीडियो को कुछ घंटे पहले शेयर किया गया था और इसे हजारों लाइक्स मिले. एक यूजर ने कहा, “मुझे इस बात पर गर्व है कि चाहे कुछ भी हो, हमने हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान किया है. वहीं कुछ ने इसे “पब्लिसिटी स्टंट” बताया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, “सच्चे छात्रों को शर्म आनी चाहिए!! क्या यही हमारी संस्कृति है? यह हास्यास्पद भी नहीं है!!
ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.