नए संसद भवन जाने से पहले सांसदो का हुआ फोटो सेशन, Rahul Gandhi ने खींचा सबका ध्यान

0

New Parliament Session: आजादी के समय से भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने वाला संसद भवन आज से इतिहास बन जाएगा। इसी को देखते हुए आज पुराने संसद भवन में सभी सांसदों का एक ग्रुप फोटो सेशन हुआ। जिसमें लोकसभा व राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद थे। पुराने संसद भवन में सांसदों का फोटो सेशन हुआ। इस दौरान पीएम मोदी समेत तमाम वरिष्ठ नेता और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी पहली पंक्ति में बैठे दिखे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का फोटो सेशन के दौरान सबसे पीछे खड़े रहना चर्चा का विषय बन रहा है।

फोटो सेशन में पहली पंक्ति

इस फोटो सेशन की पहली पंक्ति में नेता सदन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी भी पहली पंक्ति में बैठे नजर आए। बता दें, कि इस फोटो सेशन में संसद के दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहे। इसके बाद सभी सांसदों की मौजूदगी में सदन के सैंट्रल हाल में कार्रवाई शुरू हुई। और पुराने संसद भवन के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए सभी सांसदों ने नए भवन की और कूच किया।

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif ने Vicky Kaushal के आदत से गिव-अप किया, वजह जान कर उड़ जाएंगे आपके होश

राहुल गांधी ने खींचा सबका ध्यान

इस फोटो सेशन के दौरान सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी। फोटो सेशन के दौरान राहुल गांधी की जो तस्वीर सामने आई, उसको लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चाएं चल रही है क्योंकि राहुल गांधी इस सेशन में सबसे पीछे की लाइन में खड़े दिखे। राहुल पीछे सबसे पीछे वाली लाइन में क्यों खड़े हुए, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोटो सेशन के बाद सदन की कार्रवाई शुरू हुई। जिसमें पीएम मोदी ने सभी सांसदों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, Parliament में 20 सितंबर को होगा पेश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.