PDP Candidate: देश में लोकसभा का चुनाव है, इस चुनाव में सबसे खास है कश्मीर का चुनाव. दरअसल धारा 370 हटने के बाद ऐसा पहली बातें होगा जब कश्मीर में चुनाव होंगे. कश्मीर की प्रमुख पार्टी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने अब कुछ ऐसा बयान दे दिया है जो काफी चर्चा में है. दरअसल पीडीपी के नेता ने कश्मीर की चुप्पी को लेकर एक बयान दिया है. उनका ये बयान अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अपको बताते हैं की आखिर पीडीपी नेता ने चुनाव से पहले क्या नई जंग छेड़ दी.
कही ये बात
श्रीनगर से पीडीए प्रत्याशी वाहिद उर रहमान ने बड़ा बयान दे दिया है. वाहिद उर रहमान ने कहा कि कश्मीर की चुप्पी खुशी का संकेत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नई दिल्ली को संदेश देने के लिए आप लोग वोट का इस्तेमाल जरूर करे.उन्होंने अपने पक्ष में लोगो से वोट की अपील करते हुए ये बात कही.
ये भी पढ़ें:- एक बहन कैंसर से मर गई, दूसरी आग में जल गई… बेहद दर्दनाक रही बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की जिंदगी
क्या बोले रहमान
वाहिद उर रहमान ने आगे कहा कि लोग चुप हैं, लेकिन वे आपसे (नई दिल्ली) खुश नहीं हैं. यह जीत या हार के बारे में नहीं है. क्या हम नई दिल्ली को संदेश भेज सकते हैं कि हम खुश नहीं हैं? क्या हम नई दिल्ली को बता सकते हैं कि हमें अपनी पहचान, अपनी जमीन, अपनी नौकरियों को लेकर डर है? उन्हें कश्मीर के लोगों को सुनने की जरूरत है और उनके मुद्दों और आशंकाओं को दूर करने की जरूरत है. सबसे बड़ा आश्वासन संसद से आना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- फराह खान ने ब्लॉग में एक्ट्रेस की 4 वैनिटी वैन का किया खुलासा, एक्टर की डिमांड की करी बात