World Cup शेड्यूल को लेकर PCB-ICC में तनातनी, मोदी स्टेडियम में नहीं खेलना चाहती पाक टीम
ICC ODI World Cup 2023: मंगलवार को आईसीसी ने अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्डकप का शेड्यूल जारी कर दिया. बता दें इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में होने वाला है. यह पहले ऐसा मौका है जब विश्व कप के सभी मैच भारत में होने वाले हैं. ऐसे में इसे लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान चिड़ा हुआ है. दरहसल, इस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच का 15 अक्टूबर को होने वाला है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा जिसे लेकर पाकिस्तान लगातार आपत्ति जता रहा है.
पाकिस्तान को क्यों लग रही मिर्ची ?
बता दें पाकिस्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेलने का विरोध कर रहा है. वह लगातार वेन्यू को बदलने की मांग कर रहा है. इसके साथ ही पड़ोसी मुल्क दो और मैचों के वेन्यू बदलना चाहता है. दरहसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसके संबंध में आईसीसी से अपील भी की है लेकिन आईसीसी ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया है.
दो वेन्यू बदलना चाहता है पाकिस्तान
आईसीसी द्वारा जारी शेड्युल के अनुसार, पाकिस्तान-अफ्गानिस्तान मैच 23 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाला है. जिसे लेकर पीसीबी अपने मैच को चेन्नई से बेंगलुरु शिफ्ट करना चाहती है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जो कि बेंगलुरु में है उसे वह चेन्नई शिफ्ट करना चाहते हैं. हो न हो पाकिस्तान टीम प्रबंधन को यह चिंता है कि चेन्नई में स्पिनरों को मदद मिलेगी. ऐसे में अफगानिस्तान के पास राशिद, मुजीब, नबी के रुप में दूनिया के वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं.