Parliament Session 2023: संसद से सड़क तक पहुंचा अडानी का मुद्दा, ईडी दफ्तर तक विपक्ष ने निकाला मार्च, रोका तो भेजा ईमेल

अडानी मुद्दे ने देश के बाजार से लेकर संसद और सड़क तक उथल पुथल मचा रखा है. समान विचार धारओं के विपक्षी दलों ने बुधवार को सत्र के दौरान हंगामा किया. जिसके बाद सभी समान विपक्षी दल ने मिलकर संसद भवन से लेकर ईडी दफ्तर तक मार्च निकाला. लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया

0

Parliament Session 2023: अडानी (Gautam Adani) मुद्दे ने देश के बाजार से लेकर संसद और सड़क तक उथल पुथल मचा रखा है. समान विचार धारओं के विपक्षी दलों ने बुधवार को सत्र के दौरान हंगामा किया. जिसके बाद सभी समान विपक्षी दल ने मिलकर संसद भवन से लेकर ईडी दफ्तर (ED Office) तक मार्च निकाला. लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया.

विजय चौक रोका मार्च

पुलिस ने मार्च को विजय चौक रोक दिया. मार्च रोकने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जांच एजेंसी को ईमेल किया. जिसमे उन्होंने गौतम अडानी (Gautam Adani) की ओर से संचालन करने वाले कंपनियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की. आपको बता दें कि विपक्षी दल व्यक्तिगत रूप से ईडी (Enforcement Directorate) को अडानी समूह (Adani Group) के खिलाफ शिकायत पत्र देना चाहते था. लेकिन रोके जाने के बाद खड़गे ने शिकायत ईमेल (E-Mail) के जरीए की. पत्र में खड़गे ने अडानी समूह (Adani Group) के की कंपनियों और फंडों के साथ संबंध के आरोपों पर गौर करने की प्रार्थना की. इसी के साथ विपक्ष ने सहयोगी के द्वारा शेयर को नियंत्रित करने का आरोप लगाया

आरोपों की बौछार

मार्च के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि, सरकार एक आदमी को सरकारी संपत्ति खरीदने के लिए पैसा दे रही है. पहले जिसके पास कम संपत्ति थी आज उस व्यक्ती के पास 13 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति कैसे हो गई है.? पूछताछ होनी चाहिए. पीएम मोदी और अडानी के बीच क्सा संबंध हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.