ऑस्‍कर विजेता एक्‍टर lee sun gyun की संदिग्ध हालत में शव बरामद, ड्रग्‍स ओवरडोज..मर्डर या सुसाइड!

0

Parasite Actor found dead: साउथ कोरिया के मशहूर अभिनेता और ऑस्‍कर अवार्ड विजेता अभिनेता ली सुन क्‍यून की 48 साल की आयु में संद‍िग्‍ध परिस्‍थत‍ियों में मौत हो गई है. पुल‍िस को उनके घर के पास से उनका शव बरामद हुआ है. साउथ कोर‍ियन अथॉरिटी के अनुसार ली सुन ग्‍यून एक ड्रग केस में फंसे हुए थे. समाचार चैनल के-मीड‍िया के मुताबिक एक्‍टर का शव वारयोंग पार्क में खड़ी एक कार में मिला है. दरअसल पुल‍िस ने बताया कि एक मह‍िला ने इमरजेंसी कॉल कर जानकारी दी है कि उसका पत‍ि घर छोड़कर चला गया है. साथ ही एक नोट लिखकर छोड़ गया है, ज‍िसमें सुसाइड करने के संकेत हैं.

पुल‍िस को मिले कई सबूत

बता दें कि स्थानीय पुलिस ने शिनाख्त के बाद में पृष्टि किया क‍ि यह लाश अभिनेता ली सुन क्‍यून की है. दरअसल कार के भीतर से कोयला जलाए जाने के सबूत मिले हैं. जो आत्महत्या की तरफ इशारा कर रहा हैं. पुल‍िस के अनुसार वह जो नोट पीछे छोड़ गए हैं, या तो वह सुसाइड नोट है या फ‍िर उनकी पत्‍नी के लिए वसीयत. ऑस्‍कर विजेता फ‍िल्‍म पैरासाइट के अलावा अभिनेता ली सुन क्‍यून ने स्‍लीप, कॉफी प्रिंस और ए हार्ड डे जैसी फ‍िल्‍मों में भी काम किया है. उन्‍हें ड्रग केस में फंसने के बाद काफी आलोचना झेलनी पड़ रही थी. साथ ही उनसे कई प्रोजेक्‍ट भी छ‍िन लिए गए थे.

ये भी पढ़ें- Salman Khan को बर्थडे विश करने घर के बाहर जमा हुई प्रशंसकों की भीड़, भाईजान ने भांजी आयत संग मनाया जन्मदिन

फ‍िल्‍म पैरसाइट को मिले थे 4 ऑस्‍कर

गौरतलब है कि साल 2019 में आई अभिनेता ली सुन क्‍यून की फील पैरसाइट को 92वें अकेडमी अवार्ड में 4 ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिले थे. इनमें बेस्‍ट प‍िक्‍चर, बेस्‍ट डायरेक्‍टर, बेस्‍ट ओर‍िजनल स्‍क्रीनप्‍ले और बेस्‍ट इंटरनेशनल फीचर फ‍िल्‍म का अवार्ड मिला था. दरअसल यह फ‍िल्‍म पहली साउथ कोर‍ियन फ‍िल्‍म थी, ज‍िसे ऑस्‍कर पुरस्कार मिला था. बता दें कि अभिनेता पर आरोप लगे थे कि उन्‍होंने एक मह‍िला स्‍टाफ के साथ ड्रग्‍स ली थी. जिसके बाद सफाई में उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि ये अवैध ड्रग है. मह‍िला ने जो दिया, उसे उसने यूज कर लिया था. परंतु बाद में यह खुलासा हुआ क‍ि अभिनेता ली ने घर पर भी कई बार ड्रग ली है.

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के बाद Rahul Gandhi करेंगे ‘भारत न्याय यात्रा’, मणिपुर से शुरू मुंबई में होगी खत्म

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.