Pakistan के आतंकी कनेक्शन को बड़ा झटका, Masood Azhar के करीबी को मार गिराया
Pakistan Terror News: भारत विरोधी पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है. लश्कर-ए-जब्बार नामक आतंकी संगठन के संस्थापक और वांछित आतंकवादी मसूद अज़हर के करीबी दाऊद मलिक की पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा हत्या कर दी गई है. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मिराली इलाके में पुलिस ने एक टारगेट हमले में मलिक की हत्या कर दी. घटना के बाद हमलावर भागने में सफल रहे. पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव भी बरामद किया है.
निजी क्लीनिक में की गई हत्या
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है, कि दाऊद मलिक की हत्या तब की गई. जब वह अपने एक निजी क्लिनिक में थे. जहां हमलावरों ने उन पर घात लगाकर धावा बोला. लश्कर-ए-जब्बार के विस्तार में उनकी भूमिका और आतंकवादियों के व्यापक नेटवर्क के साथ उनके संबंध के कारण उनकी गहन जांच की जा रही थी.
Pakistan- Founder of Lashkar-e-Jabbar, close aid of India's most wanted Maulana Masood Azhar- Dawood Malik, has been killed by 'Unknown Men' in north waziristan. pic.twitter.com/y5HYedhzxi
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 21, 2023
ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें
भारत के खिलाफ आंतकियों को भडकाता था मलिक
भारत के खिलाफ हमले भड़काने वाले कई आतंकवादियों को विदेशी धरती पर अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है. हाल ही में, भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों हरदीप सिंह निज्जर और सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की हत्या ने सुर्खियां बटोरीं. भारत विरोधी आतंकवादियों की हत्या का सिलसिला 1999 में काठमांडू जाने वाली इंडियन एयरलाइंस की उड़ान में अपहरण से हुआ. अपहरण किए गए भारतीय मूल के मिस्त्री की हत्या कराची में कर दी गई.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.