Pakistan ने UN में एक बार फिर उगला जहर, कहा- कश्मीर गाजा जैसा, भारत ने दिया करारा जवाब
India-Pakistan Relation: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलाप अपनी बेइज्जती कराई है. दरअसल, पाकिस्ताान ने इजरायल और फिलिस्तीन में जारी युद्ध के बीच यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिसपर भारत ने पाकिस्तान को करारा दवाब दिया.
पाकिस्तानी प्रतिनिधि का बयान
यूएन में पाकिस्ताान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने बयान दिया कि कश्मीर के लोगों का हाल भी मौजूदा समय में फिलिस्तीनियों जैसा है. जिस तरह से इजरायल, फिलिस्तीन में लोगों की आजादी को दबा रहा है, ठीक उसी तरह से भारत भी कश्मीर में कश्मीरियों की आवाज को दबा रहा है. जिसपर भारतीय अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि भारत हमेशा से इजरायल फिलिस्तीन मसले का शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है.
ये भी पढ़ें- Odisha की सियासत में उथल-पुथल, कौन हैं VK Pandian जो बन सकते हैं CM Patnaik के उत्तराधिकारी?
भारतीय अधिकारी का जवाब
इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष पर प्रतिक्रिया देने के तुरंत बाद भारतीय अधिकारी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं खत्म करूं उससे पहले मैं उस टिप्पंणी का जिक्र करना चाहता हूं जो एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से बिल्कुल किसी पुरानी आदत की तरह था. इसमें उन संघ शासित प्रदेशों का चर्चा था जो मेरे देश का आतंरिक और अभिन्न अंग हैं. मैं ऐसी टिप्पिणियों को अवमानना का प्रयास मानता हूं और इन पर जवाब देकर इन्हें कोई सम्मान नहीं देना चाहता हूं.
बता दें कि महीने भर पहले पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने भाषण के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया था, तब भी भारत ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा था.
ये भी पढ़ें- Quinton De Kock के WC में तीसरे शतक पर खुशी से झूम उठीं पत्नी Sasha, पोस्ट कर लिखा- गर्व है आप पर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.