Pakistan Child Birth: बच्चा पैदा करने के मामले में दुनिया में सबसे आगे पड़ोसी देश पाकिस्तान, हैरान कर देने वाले आंकड़े आए सामने

0

Pakistan Child Birth: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति अब किसी से छिपी नहीं है हर दिन, देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीन, सऊदी अरब और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से सहायता मांगने के लिए पहुंचते रहते हैं। वहीं, आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के नागरिक बच्चे पैदा करने के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर हैं। पाकिस्तान के सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी की गई नवीनतम डिजिटल जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान एशियाई देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया में उच्च जन्म दर के मामले में शीर्ष पर है अगर पाकिस्तान की जनसंख्या इसी गति से बढ़ती रही, तो 2050 तक उसकी आबादी दोगुनी हो जाएगी।

सांख्यिकी ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 2 करोड़ 12 लाख से अधिक अफगानी, बंगाली, चीनी और अन्य विदेशी नागरिक निवास करते हैं। इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान में हिंदू, क्रिश्चियन और अहमदिया सहित अन्य अल्पसंख्यकों की कुल संख्या लगभग 87 लाख है। सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि पाकिस्तान में 5 से 16 वर्ष की आयु के 2.5 करोड़ से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। वर्तमान में, पाकिस्तान में 2017 की तुलना में साक्षरता दर में सुधार हुआ है। पाकिस्तान की कुल साक्षरता दर 61 प्रतिशत है, जिसमें पुरुषों की साक्षरता दर 68 प्रतिशत और महिलाओं की साक्षरता दर 53 प्रतिशत है।

पाकिस्तान में सबसे अधिक ये लोग

पाकिस्तान में मौजूद विदेशी नागरिकों की संख्या में सबसे अधिक अफगान हैं, जिनकी 2023 के अनुसार संख्या 19 लाख से अधिक है। खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में 9 लाख 39 हजार, पंजाब प्रांत में 3 लाख 10 हजार और सिंध में 1 लाख 45 हजार अफगानी निवास करते हैं। इसके अलावा, बलूचिस्तान में 4 लाख 74 हजार और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 52 हजार से अधिक अफगानी रहते हैं।

पाकिस्तान में 3 लाख से ऊपर चीनी नागरिक

रिपोर्ट में हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान में 3 लाख 50 हजार से अधिक चीनी नागरिक मौजूद हैं, जबकि बंगाली निवासियों की संख्या लगभग 27 हजार है। इसके अतिरिक्त, अन्य देशों के 1 लाख 72 हजार नागरिक भी पाकिस्तान में रहते हैं। जनसंख्यिकी ब्यूरो ने पाकिस्तान में जनसंख्या वृद्धि की सबसे तेज रफ्तार को दर्ज किया है। इस स्थिति के मद्देनजर, यह अनुमान लगाया गया है कि साल 2050 तक पाकिस्तान की आबादी दोगुनी हो जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.