PAK vs AFG: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद Babar Azam ने निकाली भड़ास, टीम को सुनाई खरी-खोटी

0

Babar Azam: अफगानिस्तान ने सोमवार को विश्व कप 2023 में बड़ा धमाका किया. अफगानी टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इस विश्व कप में यह अफगानिस्तान का दूसरा बड़ा उलटफेर था. इससे पहले उसने इंग्लैंड को हराया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान की यह तीसरी हार थी. इस करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर सवाल उठ रहे हैं. कप्तान ने मैच प्रेजेंटेशन में इन सवालों के जवाब देने की कोशिश की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

अफगानिस्तान को जीत का श्रेय 

मैच के बाद बाबर आजम ने कहा कि स्कोर अच्छा बनाया था लेकिन गेंदबाजी उस दर्जे की नहीं हुई. बीच के ओवर में जहां हमें विकेट लेना चाहिए था. हम बेबस नजर आये. ऐसे में विश्व कप में अगर आप किसी भी विभाग में अच्छे नहीं हैं तो आप मैच हार जाते हैं. हमने अच्छी गेंदबाजी की शुरुआत की, लेकिन हम विकेट नहीं ले सके. कप्तान बाबर ने आगे कहा कि अफगानिस्तान ने जैसे इस मैच को खेला वे असली हकदार हैं इस जीत के. उन्होंने तीनों विभागों में अच्छा क्रिकेट खेला इसका पूरा श्रेय अफगानिस्तान को जाता है. हम अगले मैच में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे. हमने बीच के ओवरों में लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की, खासकर हमारे स्पिनरों ने. इसलिए हम बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके.”

ये भी पढ़ें- PM Modi की सुरक्षा में बड़ी सेंध, नौकरी लेने के लिए अचानक काफिले के सामने कूदा युवक, पुलिस ने पकड़ा

हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आगे बोलते हुए कहा कि हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. खासतौर पर गेंदबाजी और फील्डिंग में…फील्ड में हमने बाउंड्री नहीं रोकी और रन दे दिए, जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा.’ दूसरी पारी में भी पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी, लेकिन उनके बल्लेबाजों पर कोई दबाव नजर नहीं आ रहा था.’ बाबर ने कहा- हम इस हार से दुखी हैं.

ये भी पढ़ें- Bishan Singh Bedi ने जब Pakistan को थाली में रखकर दी जीत, प्रशंसकों ने की जमकर आलोचना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.