OYO HOTELS: विश्वकप की मेजबानी करने वाले शहरों में 500 नये होटल खोलेगी OYO कंपनी
OYO Room Hotels: आगामी अक्टूबर-नंवबर में भारत में विश्व क्रिकेट के महाकुंभ यानि कि विश्वकप का आयोजन किया जायेगा। जिसकी मेजबानी करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI पूरी तरह से तैयार हैं। आईसीसी ने क्रिकेट विश्वकप के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया हैं। टूर्नोमेंट के सफल आयोजन की तैयारियों के लिए बीसीसीआई ने पूरी ताकत लगा दी हैं। इसी बीच होटल कंपनी के नाम से मशहूर ब्रांड OYO ROOMS भारतीय सरजमीं पर आयोजित होने वाले विश्वकप के लिए 500 नये होटल तैयार करेगी। आतिथ्य सत्कार सर्विस से जुड़े टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म OYO ने शुक्रवार को कहा, कि भारत में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी करने वाले शहरों में उसकी अगले तीन महीनों में करीब 500 नए होटल जोड़ने की योजना हैं।
OYO ने जारी किया आधिकारिक ब्यान
OYO ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, कि वर्ल्डकप टूर्नामेंट के लिए दुनियाभर से भारत में क्रिकेट प्रेमी देशभर में विश्वकप का लुत्फ उठायेंगे। ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन सफल बनाने के लिए किसी भी बाहर से आने वाले दर्शकों की परेशानियों को खत्म करने के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही हैं। कंपनी उन प्रमुख शहरों में इन होटलों को स्थापित करेगी जहां पर क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाएगा।
इन शहरों में खेले जाएंगे विश्वकप के मैच
बड़े टूर्नामेंट के दौरान शहरों में होटलों की मांग काफी बढ़ जाती है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली, मुंबई, चैन्नई, अहमदाबाद, धर्मशाला, पुणे, बैंगलोर, कोलकाता आदि शहरों में किया जाएगा। ऐसे में दुनिया के विभिन्न देशों से आने वाली टीमों को स्पोर्ट करने के लिए बड़ी मात्रा में क्रिकेट फैंस के आने की भी उम्मीद हैं। अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में एक लाख दर्शकों के आने की उम्मीद हैं।