राजधानी में ‘जल प्रलय’ से हाहाकार, वजीराबाद पहुंचे CM केजरीवाल, बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा

0

Flood Warning In Delhi: दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर ने गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जहां यमुना का जलस्तर 208 मीटर को पार कर गया है. इससे पहले 1978 में पहली बार यमुना नदी का जलस्तर 207.49 मीटर दर्ज किया गया था. वहीं, बाढ़ के कारण राजधानी का शासन-प्रशासन पूरी तरह चरमरा गया है. यमुना में बाढ़ के कारण सभी प्रमुख नालों का प्रवाह पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके अलावा दिल्ली के 3 वॉटर प्लांट भी बंद कर दिए गए हैं.

रिंग रोड-राजघाट बुरी तरह प्रभावित

यमुना किनारे के कई इलाके तेजी से डूब रहे हैं. रिंग रोड तक पानी पहुंच गया है. कश्मीरी गेट बस अड्डा भी खतरे में है. जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. वहीं राजघाट, आईटीओ, पुराना किला इलाके में पानी भर गया है. इसके अलावा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कें भी इस समय जलमग्न हैं।

वजीराबाद वाटर प्लांट के बाहर भरा पानी

बाढ़ का असर उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में भी देखने को मिला जहां पानी घुसने के बाद संयंत्र को बंद करना पड़ा. बता दें कि राजधानी में यमुना नदी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही है. जिसके चलते एनडीआरएफ की टीम कार्यवाही में जुटी हुई है.

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं. इस बीच, 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यमुना का जलस्तर लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं, सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बुरी तरह प्रभावित है, जिसके चलते दिल्ली की कई सड़कें बंद हो गई हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की है. जिसे आपको भी ध्यान में रखना चाहिए. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिसके कारण कुछ मार्गों पर यातायात बाधित है. वहीं, डीएमआरसी ने भी एडवाइजरी जारी की है कि यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बाहर पानी भर गया है. इसलिए बाहर निकलने के लिए कृपया लक्ष्मी नगर या अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन का प्रयोग करें.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.