बेंगलुरु की विपक्षी एकता बैठक में होगी AAP की एंट्री, राघव चड्ढा ने किया ऐलान

0

Opposition Meeting: बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को विपक्षी एकता की मीटिंग में आम आदमी पार्टी भी शामिल होने वाली है. इसकी घोषणा आप सांसद राघव चड्ढा ने रविवार (16 जुलाई) को की. जहां इस बैठक के जरिए आप नेता दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी एकता का समर्थन मांगेंगे. इसके अलावा बैठक में 2024 के आम चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि कांग्रेस ने अध्यादेश के खिलाफ अपना रुख साफ कर दिया है. जहां उन्होंने केंद्र के अध्यादेश का विरोध किया है.

विपक्ष की मीटिंग में शामिल होगी AAP 

आप सांसद राघव चड्ढा ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ”चूंकि कांग्रेस ने भी काले अध्यादेश पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, इसलिए हमने फैसला किया है कि पार्टी के नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में समान विचारधारा वाले दलों की बैठक में शामिल होंगे.” बता दें कि आम आदमी पार्टी ने रविवार को पार्टी की पीएसी बैठक बुलाई थी जहां इस मुद्दे पर भी फैसला लिया गया.

2024 के चुनाव पर बनेगी रणनीति

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के मकसद से बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक तय की गई है. जिसमें कुल 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इससे पहले विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को बिहार के पटना में हुई थी. बता दें कि आप ने कांग्रेस से केंद्र के अध्यादेश पर अपना रुख साफ करने को कहा था. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि जब तक कांग्रेस सार्वजनिक रूप से अध्यादेश की निंदा नहीं करती तब तक गठबंधन का हिस्सा बनना “बहुत मुश्किल” है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.