विपक्षी नेताओं ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का किया दौरा, पीड़ितों का हाल जाना, कहा- राज्य में है डर का माहौल

0

‘INDIA’ Alliance in Manipur: मणिपुर हिंसा के पीड़ितों का हाल जानने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता आज (29 जुलाई) राज्य का दौरा कर रहे हैं. जहां दो दिवसीय दौरे के पहले दिन विपक्षी नेताओं ने चुराचांदपुर में हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. बता दें, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”हमने यहां राहत शिविर में कई लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि स्थिति बदल जाएगी और हम सभी उस दिशा में काम कर रहे हैं।’

राहत शिविरों में लोगों से की बातचीत

नेता प्रतिपक्ष मनोज झा ने राहत शिविरों में स्थानीय लोगों की स्थिति देखी और उन्हें आश्वासन दिया कि स्थिति जल्द ही बेहतर हो जाएगी. उधर, राहत शिविर में पीड़ितों से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सभी लोग काफी डरे हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ”सभी के चेहरों से साफ दिख रहा है कि वे बहुत डरे हुए हैं. वे किसी से बात नहीं करना चाहते. वे जानते हैं कि यह सरकार उन्हें कोई मदद नहीं देने वाली है।”

ये भी पढ़ें:  Viral Video: टेलीफोन ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर छाईं Urfi Javed, देखने वालों के उड़े होश

मणिपुर में है डर का माहौल

तृणमूल कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने भी भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, ”लोग डरे हुए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। हमारे लिए यहां आना और पीड़ितों से मिलना महत्वपूर्ण था, दुखद बात यह है कि भारत सरकार को एक प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया, इसलिए इंडिया’ गठबंधन यहां आया है,” मणिपुर वायरल वीडियो मामले में सीबीआई जांच जारी है और जांच एजेंसी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: Manipur Viral Video: मणिपुर में हुए गैंगरेप की जांच के लिए CBI ने दर्ज की FIR, गृह मंत्रालय ने सौंपा था केस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.